देहरादून , पहाड़ न्यूज टीम

देहरादून में आज कैवल्या योगशाला की ओर से 14 से 16 वर्ग के बच्चों के लिए योग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें की अनेक स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया और योग के अनेक योगासन किए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

पिछले कई वर्षों से कैवल्या योगशाला देहरादून में लोगों का बौद्धिक और शारीरिक विकास करवाने में अपना महत्व पूर्ण योगदान दे रहे हैं ।

योगाचार्य अनूप भट्ट और प्रवेश रावत बताते हैं कि योग मनुष्य में शारीरिक और मानसिक वृद्धि करता है और प्रत्येक को अपनी दिनचर्या में योग को हिस्सा बनाना चाहिए चाहे वह बच्चे हो या बुजुर्गों नौजवानों सभी को योग जरूर करना चाहिए ।

आर्मी पब्लिक स्कूल, के साथ अनेक स्कूल के बच्चो ने भाग लिया। जिसमें की प्रथम स्थान आर्यन कोठियाल , दूसरे स्थान पर दिव्यांशी ओर तीसरे स्थान पर युवराज पुंडीर रहे l

योगाचार्य अनूप भट्ट और डॉक्टर अक्षय गौड़ ने इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका निभाई। उन्होंने बताया की कंपीटिशन बहुत कठिन था बच्चो ने काफी अच्छे से योग किया ।

इस अवसर पर योगाचार्य अनूप भट्ट, प्रवेश रावत, कृतिका डोभाल, उदेश रावत, पूनम गुसाईं, महिमा सोलंकी, आभा , शिवानी किशवान , समीक्षा फरासी आदि लोग मौजुद रहें।