देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

2022 में पांच राज्यों में चुनाव हैं, जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है. वहीं चुनावी साल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी महिला उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. इसके बाद से उत्तराखंड की महिला कांग्रेसियों ने भी राज्य में 2022 के विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी महिला उम्मीदवार उतारने की मांग तेज कर दी है.

प्रदेश कांग्रेस सचिव शांति रावत ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं को चुनावी रणनीति में लाने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा की गई घोषणा की सराहना की है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस बार प्रदेश कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी महिला उम्मीदवारों को चुनावी जंग के मैदान में उतारने पर भी विचार करे. उनके मुताबिक, इस फैसले से निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी पार्टी को फायदा होगा.

दरअसल देश में जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उस पर काबू पाने में महिला राजनेता विशेष योगदान दे सकती हैं. क्योंकि एक ही महिला है जो अपने घर का बजट चलाती है। साथ ही जिस तरह इस समय पार्टी में पुरुष कार्यकर्ता काम कर रहे हैं, उसी तरह महिला कार्यकर्ता भी पार्टी को आगे ले जाने में अपना सहयोग दे रही हैं.

इसे देखते हुए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से 40 फीसदी महिला उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. इसके साथ ही नारा भी दिया गया है कि ‘मैं एक लड़की हूं लड़ सकती हूं’ ।