मसूरी , PAHAAD NEWS TEAM

शहर में कांग्रेस ने जनसंपर्क (कांग्रेस का जन संपर्क अभियान) कर लोगों को नए साल की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने लोगों को कांग्रेस की नीतियों से भी अवगत कराया। साथ ही लोगों को भाजपा की विफल सरकार के बारे में भी बताया। मसूरी में कांग्रेस नेताओं ने बताया कि कांग्रेस 2022 में उत्तराखंड में अपनी सरकार बना रही है। इस बार कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूरे 5 साल मुख्यमंत्री बदलने और जुमलेबाजी कर लोगों को गुमराह करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आधारशिला रख रहे हैं और घोषणाएं कर रहे हैं, जबकि राज्य सरकार के पास पैसा नहीं है. केंद्र सरकार भी हजारों करोड़ का ऐलान सिर्फ चुनाव के वक्त ही कर रही है, लेकिन वह पैसा राज्य में कब आएगा यह कोई नहीं जानता.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब कुछ समझ चुकी है और इस बार भारतीय जनता पार्टी सबक सिखाने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी पिछली हरीश रावत सरकार द्वारा रखी गई आधारशिला का श्रेय लेने के लिए काम कर रही है। जिससे कुछ होने वाला नहीं है।