हल्द्वानी , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 28 दिसंबर को होगा. जिसमें सत्र 2019-20 और 20-2021 के छात्रों को डिग्री दी जाएगी। इसके अलावा दो लोगों को विशिष्ट कार्य के लिए मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो एचएस नयाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह में कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा. जिसके तहत इस बार गोल्ड मेडल पाने वाले छात्रों को ही बुलाया जाएगा। करीब 50 छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह छात्रों को अपने हाथों से डिग्री देंगे. इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।

दीक्षांत समारोह में कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा. जिसके तहत इस बार गोल्ड मेडल पाने वाले छात्रों को ही बुलाया जाएगा। करीब 50 छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।