धनोल्टी , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड के धनोल्टी विधानसभा के जौनपुर विकासखंड गरखेत में सहकारिता एवं स्वास्थ्य उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा कॉपरेटिव बैंक का उद्घाटन किया गया । सहकारिता एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ग्रामीणों से कॉपरेटिव बैंकों से जुड़ने की अपील की। कहा कि कॉपरेटिव बैंक कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करा रहे है। इसलिए किसानों को इसका अधिक लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम में नारायण सिंह राणा पूर्व राज्य खेल मंत्री , कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला , पूर्व विधायक महावीर सिंह रागढ़ , जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला परमार , एवं जिला पंचायत प्रतिनिधि सिकन्दर रौछैला , एवं समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

सहकारिता मंत्री ने कहा किसानों की सुविधा के लिए कॉपरेटिव बैंक की शाखा को खोला गया है, जिसका लाभ किसानों को अधिक से अधिक उठाना चाहिए। सहकारिता एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने क्षेत्र के लोगो को विभिन्न सौगात दी । और वही क्षेत्रीय जनता द्वारा सहकारिता एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का भव्य स्वागत किया गया । गरखेत में बैंक की शाखा खुलने से दूर दराज के ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिलेगा। ऐसे उपभोक्ताओं को को जोड़ने पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा जिसके पास किसी भी बैंक में खाता नहीं है।सहकारिता एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहाँ कि बैंक अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए कृत संकल्प है।