देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. कोरोना के घटते मामलों के बीच वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में 11 आईएफएस (भारतीय वन सेवा) अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर आईएफएस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद उत्तराखंड सरकार की चिंता और बढ़ गई है. इस मामले में अब स्वास्थ्य विभाग भी अपनी निगरानी तेज कर रहा है.

सभी अधिकारी आइसोलेट : पॉजिटिव पाए गए सभी अधिकारी एफआरआई (वन अनुसंधान संस्थान) में मिड टर्म प्रशिक्षण के लिए आए हैं। गौरतलब है कि एफआरआई में प्रशिक्षण के लिए आए 48 अधिकारियों की यह टीम पहले लखनऊ प्रशिक्षण पर थी, फिर दिल्ली पहुंची और दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हुई। देहरादून आने से पहले इस टीम के कोविड सैंपल दिल्ली में लिए गए थे। इसके बाद टीम देहरादून पहुंची। देहरादून पहुंचने के बाद सभी 48 अधिकारियों को आइसोलेट कर दिया गया।

वहीं बीते दिन (24 नवंबर) को दिल्ली में लिए गए सैंपल में आठ अधिकारी संक्रमित पाए गए, जिसके बाद इस टीम के सभी सदस्यों का दोबारा देहरादून में सैंपल लिया गया, जिसमें तीन और अधिकारी भी संक्रमित पाए गए. इस तरह कुल 11 अधिकारी संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद अब एफआरआई इन लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों के भी सैंपल ले रहा है, जबकि इन 48 अधिकारियों को पहले ही आइसोलेट कर दिया गया था.

पिछले साल भी पहला मामला एफआरआई से ही आया था: राज्य में पिछले साल 2020 में भी एफआरआई से ही कोरोना का पहला मामला सामने आया था। तब भी यहां ट्रेनिंग कर रहे आईएफएस अधिकारियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। अब कोरोना के घटते मामलों के बीच एफआरआई में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिससे सभी की चिंता बढ़ गई है।

मार्च में एफआरआई को सील किया गया था: राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान में प्रशिक्षु अधिकारी को विदेश की ट्रेनिंग से लौटने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वहीं, संक्रमित अधिकारी के संपर्क में आए दो अन्य प्रशिक्षु अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में तीन मामले सामने आने के बाद सरकार ने 1200 एकड़ में फैले एफआरआई परिसर को 19 मार्च 2020 को कुछ दिनों के लिए सील कर दिया था. संस्था को पूरी तरह सील करने के बाद ढाई हजार से अधिक कर्मचारी, अधिकारी और 1600 परिवार के क्वार्टर में रहने वाले परिवार एफआरआई के अंदर फंस गए थे।

उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े: राज्य में अब तक कोरोना के कुल 3,44,148 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,401 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 96.01% है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7,407 हो गई है। ऐसे में मृत्यु दर 2.15 फीसदी है।