मसूरी, PAHAAD NEWS TEAM

अगर पर्यटक अब पहाड़ों की रानी में बिना मास्क के घूमते पाए गए तो उन्हें 500 रुपये जुर्माना देना होगा। स्थानीय प्रशासन ने शहर में सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को पुलिस ने शहर के पर्यटकों से मास्क पहनने की अपील की.

एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि सोमवार से शहर में कोरोना जांच में तेजी लाई जाएगी. शहर में प्रतिदिन 150 टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस की पहले की शर्तों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

इस मामले में सोमवार को शहर के होटल एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों के साथ बैठक की जाएगी. एसडीएम ने कहा कि कोरोना दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा और बिना मास्क के घूमने वालों के पांच सौ चालान काटे जाएंगे.

वीकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ, लेकिन शहर पहुंचते ही पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। शहर के लगभग सभी चौराहों पर लगातार जाम लगा रहा. दिल्ली से आए पर्यटक सोनवीर सिंह ने बताया कि शहर में कई जगह जाम लगा हुआ है. कहा कि ऑफ सीजन में भी मसूरी में जाम रहता है लेकिन पुलिस कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है.

किसी भी चौराहे पर कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। उधर, मसूरी होटल एसोसिएशन के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को शहर में करीब 80 फीसदी होटल बुक थे, लेकिन रविवार को करीब 40 फीसदी पर्यटक शहर में ही रहे.

वहीं, शहर के मलिंगगर, रियाल्टो भगत सिंह चौक समेत अन्य चौराहों पर देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने बताया कि अतिरिक्त फोर्स बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक मसूरी में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए जाएंगे।