देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के आने से दुनिया के तमाम देश अलर्ट हो गए हैं. नए वेरिएंट के सामने आने के बाद एक बार फिर पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। वहीं, 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देहरादून दौरा प्रस्तावित है, जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने पीएम की सुरक्षा में तैनात सभी कर्मियों को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को देहरादून पहुंच रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मी व अधिकारी पूरी तरह स्वस्थ हैं, जिससे जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. बीते दिन पुलिस मुख्यालय देहरादून की ओर से पूरे प्रदेश के पुलिसकर्मियों को कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया गया.

19 पुलिस व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा के लिए ऋषिकेश पहुंचे अन्य विभागों के 19 पुलिस कर्मी व अधिकारी व कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें वापस लौटा दिया गया . वीआईपी ड्यूटी से पहले परमार्थ निकेतन आश्रम में चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी और पौड़ी के 400 पुलिसकर्मियों और विभागीय कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया. इनमें से कुल 19 पुलिस कर्मी और अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए।

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तेज: राष्ट्रपति के दौरे के दौरान ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल इन्हें अपने-अपने जिलों में स्वास्थ्य उपचार के साथ होम आइसोलेशन में रखा गया है। इतना ही नहीं, संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए व्यक्तियों और उनके परिवारों के भी सैंपल लिए गए हैं.

पुलिस मुख्यालय में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का टेस्ट निगेटिव : डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में सबसे पहले पुलिस मुख्यालय में तैनात 105 कर्मियों का कोविड रैपिड एंटीजन का परीक्षण किया गया, जिसमें सभी का परीक्षा परिणाम निगेटिव आया है. मंगलवार से राज्य के सभी 13 जिलों और अन्य पुलिस बलों में 2 दिन के भीतर कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश हैं.