देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने 21वीं पैराशूट रेजीमेंट के पैराट्रूपर, उत्तराखंड के नौली (देवप्रयाग) टिहरी निवासी गौतम लाल की नागालैंड में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद होने पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शहीद की शहादत को नमन करते हुए कहा कि ऐसे वीरो के शौर्य व समर्पण से ही कृतज्ञ राष्ट्र एवं सैन्यधाम गौरवान्वित है।

सैनिक कल्याण मंत्री ने शहीद के परिजनो का दाढ़स बंधाते हुए उन्हें इस असीम दुःख को सहने की कामना की है।

विदित हो कि शनिवार को एक मुदभेड़ के दौरान गौतम लाल नागालैंड के मोन ज़िले के ओटिंग गाँव में शहीद हो गए थे। शहीद गौतम की उम्र मात्र 23 वर्ष थी, वह तीन वर्ष पहले ही सेना में भर्ती हुए थे।

ग्रामीण चंद्र प्रकाश ने बताया कि गौतम दो साल पहले ही असोम राइफल्स में भर्ती हुए थे। वह काफी मिलनसार थे और गांव में भी सबके दुलारे थे। बताया कि गौतम के चार बड़े भाई हैं और तीन बहनें भी हैं। इसी साल जून में उनकी एक बहन की शादी हुई थी।