टिहरी , PAHAAD NEWS TEAM

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों, तहसील प्रशासन, रेलवे विकास निगम, एलएनटी, मैक्स और नव युगा कंपनियों की संयुक्त बैठक हुई. रेलवे और तहसील प्रशासन ने तत्काल समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया.

आपको बता दें कि, मंगलवार को पूर्व मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी की देखरेख में तहसील सभागार में कांग्रेसियों की ओर से बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में रेलवे विकास निगम, एलएनटी, मैक्स और नव युगा कंपनियों के अधिकारी मौजूद थे. साथ ही बैठक में स्थानीय बेरोजगारों को योग्यता के अनुसार रोजगार देने, क्षतिग्रस्त संपत्तियों का पुनर्निर्माण, भूमि अधिग्रहण विवादों के निपटारे की मांग दोहराई गई.

मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि अगर कंपनियां 15 दिनों के भीतर समस्याओं के समाधान के लिए पहल नहीं करती हैं तो कांग्रेस विरोध करने पर मजबूर हो जाएगी.

बैठक में देवप्रयाग के कांग्रेस जिलाध्यक्ष व नरेंद्रनगर के हिमांशु बिजल्वाण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, नरेंद्र नगर कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास रियाल मौजूद थे. रेलवे और तहसील प्रशासन ने तत्काल समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया.