देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को वापस लेने का मन बना लिया है. बुधवार शाम को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस संबंध में स्पष्ट संकेत दिए हैं. मदन कौशिक ने कहा कि जल्द ही सरकार देवस्थानम बोर्ड को लेकर बड़ा ऐलान करने वाली है. उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड पर राज्य सरकार भावनाओं के अनुरूप फैसला लेगी।

अब धामी सरकार देवस्थानम बोर्ड को लेकर नरमी बरतती दिख रही है। लगातार विरोध कर रहे तीर्थयात्रियों के गुस्से के आगे धामी सरकार देवस्थानम बोर्ड पर बड़ा फैसला ले सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार देवस्थानम एक्ट को वापस ले सकती है। इसकी घोषणा अगले एक-दो दिन में की जा सकती है।

आपको बता दें कि भाजपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया था, जिसमें राज्य के चार धाम मंदिर सहित 51 अन्य मंदिर भी शामिल हैं। इसके गठन के बाद से ही इसका लगातार विरोध हो रहा है। यह विरोध इतना बढ़ गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे पर भी इसकी आंच आने को तैयार थी. तीर्थ पुजारियों के लगातार विरोध के चलते अब उत्तराखंड सरकार ने देवस्थान से कानून वापस लेने का मन बना लिया है. इस बारे में कभी भी अनाउंसमेंट की जा सकती है।