कैम्पटी मसूरी , पहाड़ न्यूज़ टीम

जौनपुर ,बिन्हार , जौनसार ,पछवा दून, मसूरी आदि क्षेत्र के प्रसिद्ध इष्ट देव सिद्ध पीठ भद्रराज देवता की नवनिर्मित पालकी की प्राण प्रति कर शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें प्रातः 7:00 बजे से बिन्हार मटोगी मैं देवता की पालकी की पूजा अर्चना कर सैकड़ों भक्तों के साथ भद्रराज मंदिर के लिए प्रस्थान हुई , जिसमें कोल , मदरसू , लांघा , भूड़ से देवता की पालकी कट्टापत्थर देवीथला मंदिर पहुंची, मंदिर पहुंचते ही हजारों भक्तों ने पालकी के दर्शन कर घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। देवीथाला मंदिर के निकट मां यमुना में पालकी का स्नान भी करवाया गया जहां पर सैकड़ों भक्तों ने यमुना मैया में डुबकी लगाई और यहां पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. तत्पश्चात पालकी का हथियारी , लखवाड़ बैंड , यमुनापुल होते हुए राणोगी , डिबोगी , कांडा दूधली में भी देवता की पालकी का ढोल दमाऊ के साथ फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया गया जिसमें सभी भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त कर सुख समृद्धि की कामना की.

वही 11 और 12 मई को सुबह मंदिर परिसर में पालकी की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी। 13 मई हो शाम को 7:00 बजे भजन कीर्तन वह जागरण का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 14 मई को प्रातः 7:00 से 9:00 तक पालकी के दर्शन होंगे। साथ ही घिया माई सक्रांति के उपलब्ध मैं मंदिर मैं भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। जहां पर हजारों की संख्या में भक्त पहुंचकर भद्रराज देवता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

उत्तराखंड न्यूज़ : भद्रराज देवता की नव निर्मित पालकी की प्राण प्रतिष्ठा में उमड़े श्रद्धालु
उत्तराखंड न्यूज़ : भद्रराज देवता की नव निर्मित पालकी की प्राण प्रतिष्ठा में उमड़े श्रद्धालु

भद्रराज मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताया कि इससे पहले भद्रराज देवता की पालकी वर्षों से बिन्हार के मुटोगी गांव मैं विराजमान रहती है लेकिन इस बार मंदिर समिति के साथ साथ सभी श्रद्धालुओ के सहयोग से नवनिर्मित पालकी का निर्माण कर देवता की पालकी को मंदिर में ही रखने का निर्णय लिया गया.

इस दौरान विकास नगर विधानसभा के विधायक मुन्ना चौहान ,देहरादून जिला पंचायत सदस्य मधु चौहान , वरदराज मंदिर समिति के उपाध्यक्ष बलवंत सिंह तोमर, अनिल पवार, महावीर सिंह रावत, राजेंद्र चौहान, महिपाल राणा आदि के साथ साथ अनेक वर्तमान भूतपूर्व जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक कार्यकर्ताओ यह साथ-साथ हजारों भक्त उपस्थित थे।