देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

कोरोना गाइडलाइंस को लेकर एक खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड सरकार 20 नवंबर से कोरोना पाबंदियां खत्म करने जा रही है. राज्य सरकार ने यह फैसला राज्य में कोविड की न्यूनतम स्थिति और चारधाम के कपाट बंद होने को देखते हुए लिया है. आपको बता दें कि एहतियात के तौर पर राज्य लगातार कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा रहा था. अब सरकार ने 20 नवंबर से कोरोना पाबंदियां खत्म करने का फैसला किया है.

आपको बता दें कि उत्तराखंड में 15 मार्च 2020 को कोरोना का पहला मामला सामने आया था। विदेश से लौटे भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक अधिकारी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. उसके बाद राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते गए।

इसे देखते हुए सबसे पहले राज्य में जनता कर्फ्यू लगाया गया। उसके बाद जब स्थिति में सुधार हुआ तो राज्य में कोविड कर्फ्यू लगा दिया गया। इसके लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गई थी। जिसमें कुछ खास चीजों की छूट दी गई थी। अब राज्य सरकार कोरोना पाबंदियां खत्म करने जा रही है. लेकिन फिर भी लोगों को एहतियात के तौर पर कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा।