रामनगर , PAHAAD NEWS TEAM

बफर एरिया में विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के आज भी कई गुर्जर परिवार निवास करते हैं. जिन्हें शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है। ढेला और झिरना रेंज में 52 परिवारों को अभी शिफ्ट नहीं किया जा सका है। जिसको लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा है।

आपको बता दें कि जब कॉर्बेट प्रशासन ने 2002 में इस संबंध में सरकार को अवगत कराया था, तब सरकार 2019 में इन गुर्जर परिवारों को स्थानांतरित करने की दिशा में आगे बढ़ी थी। लेकिन उसके बाद से स्थिति जस की तस बनी हुई है। कॉर्बेट प्रशासन ने एक बार फिर इन परिवारों के विस्थापन का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला और झिरना रेंज में 52 गुर्जर परिवार अभी भी रह रहे हैं। जिसकी गणना 2002 में की गई थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले कॉर्बेट क्षेत्र में रहने वाले गुर्जरों का विस्थापन हरिद्वार क्षेत्र में हो चुका है।

वर्तमान में ढेला और झिरना क्षेत्र में 52 परिवार रह रहे हैं। उनके विस्थापन को लेकर 2019 में जनादेश जारी किया गया था। शासनादेश में दी गई शर्तों के अनुसार गुर्जर परिवारों के विस्थापन का प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजा जा रहा है।