देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

राज्य में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. देहरादून में कोरोना के 253 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में सीएमओ, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त एसडीएम, पुलिस व संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में अन्य राज्यों से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग व सैंपलिंग उनके क्षेत्र के सीमा चौकियों पर की जाए. जिसके चलते संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की जांच के साथ ही यात्रा विवरण की पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिए गए.

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों एवं बाजारों में मास्क का प्रयोग करने तथा सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन का पालन करवाने के निर्देश दिए. जिले में सैंपलिंग बढ़ाने के साथ ही सीएमओ को अस्पतालों में इलाज से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को सक्रिय रखने और अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांटों की कार्य स्थिति की जांच करने को भी कहा. साथ ही कोविड जांच के लिए अलग काउंटर स्थापित करने और आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीजन टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया।

नगर क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने पर 176 लोगों का चालान किया गया. जिसमें थाना रायपुर में 21, बसंत विहार 16, प्रेमनगर 10, मसूरी 10, क्लेमेन्टाउन 30, नेहरू कॉलोनी 25,पटेल नगर 25, थाना कैन्ट 15, थाना राजपुर 7 और कोतवाली नगर में 17 लोगों के चालान किए गए .

घोषणा करते हुए जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि जिले की सभी सीमा चौकियों पर आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने के लिए स्वास्थ्य टीम भेजी जाए और संबंधित पुलिस अधिकारियों को चिकित्सा टीम के साथ साथ सैंपलिंग प्वाइंट पर व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया गया है ।