नई टिहरी, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड राज्य सब जूनियर बालक बालिका अंडर 16 कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन इसी माह नवंबर में किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए जिला स्तरीय टीम का चयन करना होगा।

जिला कबड्डी संघ ने एक बयान जारी कर कहा है कि जिला कबड्डी संघ द्वारा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले की टीम का चयन किया जाएगा. जिसके लिए 20 नवंबर 2021 को सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में ट्रायल रखा गया है।

ट्रायल में जिला टिहरी की टीम का चयन प्रस्तावित राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक एवं बालिका अंडर 16 कबड्डी के लिए किया जाना है। ट्रायल में भाग लेने वालों के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति और दो फोटो लाना अनिवार्य है, जिसे एसोसिएशन को दिखाना होगा। ट्रायल का समय दोपहर 12:00 बजे से रखा गया है, ताकि टिहरी जिले के दूरदराज के इलाकों से आने वाले खिलाड़ी भी ट्रायल स्थल पर पहुंच सकें.

एसोसिएशन ने प्रतिभागियों को ट्रायल में आने से पहले अपना वजन कम करने की सलाह दी है। क्योंकि अंडर 16 बॉयज एंड गर्ल्स सब जूनियर कैटेगरी में 55 किलो से कम वजन वाले खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे. प्रतिभागियों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2006 के बाद की होनी चाहिए।