देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यबल एवं जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिला कार्यबल की बैठक में जिलाधिकारी ने श्रम विभाग एवं जिला कार्य बल समिति से जुड़े विभागों एवं संस्थाओं के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को बाल मजदूरी एवं भिक्षावृति पर विशेष ध्यान देते हुए लगातार छापेमारी करने के निर्देश दिये. साथ ही इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि छापेमारी के दौरान बाल श्रमिक और भिक्षावृति करते पाये गये बच्चों के माता-पिता की भी पहचान की जाये. चिन्हित किए गए बच्चों की सुरक्षा, सुरक्षा और शिक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएं। समिति को विशेष कार्य देकर सूचना प्रणाली को और सुदृढ़ किया जाए। इसमें स्थानीय खुफिया इकाई को भी जाना चाहिए ताकि अन्य राज्यों से बच्चों को भीख मांगने और बाल मजदूरी के लिए लाए जाने की सूचना पहले ही प्राप्त हो जाए और इस कार्य में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नियमानुसार ठोस कार्रवाई की जा सके ।

साथ ही टास्क फोर्स से जुड़े अधिकारियों व संस्थानों को बाल मजदूरी व ऐसी जगहों पर जहां बाल मजदूरी होने की संभावना हो, वहां छापेमारी की जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग दोषमुक्त होकर प्रवर्तन करायें और लगातार छापेमारी करें. साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठानों, दुकानों, फेरीवालों, निर्माणाधीन स्थलों पर छापेमारी कर निरीक्षण भी किया, जहां बाल श्रम की संभावना अधिक है. बाल मजदूरी और भीख मांगते पाए जाने वाले बच्चों का पूरा डेटाबेस तैयार करें।