डोईवाला , PAHAAD NEWS TEAM

माजरी ग्रांट , देहरादून के शेरगढ़ गांव में पीएम आवास योजना के तहत चयनित 40 परिवार बेघर होने के कगार पर हैं. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली जमीन वन विभाग की है. अब प्रशासन ने परिवारों को जमीन छोड़ने को कहा है।

विभाग का कहना है कि लाभार्थियों के पास अपनी जमीन नहीं है। वे जिस जमीन पर रह रहे हैं वह वन विभाग के अधीन है। लाभार्थियों का कहना है कि वे कई वर्षों से गांव में रह रहे हैं और विभागीय अधिकारियों ने उन्हें गांव में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने को कहा था. लेकिन अब इसे बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है.

उप प्रधान रामचंद्र ने बताया कि बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल हुए. उप प्रधान रामचंद्र ने कहा कि जब सभी सरकारी योजनाओं का पैसा गांव में खर्च हो रहा है. लेकिन पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों के घर नहीं बन रहे हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी व संबंधित विभागीय अधिकारियों के परामर्श से समस्या का समाधान किया जाएगा.