हल्द्वानी , पहाड़ न्यूज टीम

स्वामी राम कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान संस्थान को राज्य कैंसर संस्थान बनाने की कवायद शुरू हो गई है. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत 103 करोड़ रुपये से संस्थान का निर्माण किया जाना है। लेकिन वन भूमि के कारण संस्थान के निर्माण में बाधा आ रही है। विभाग का कहना है कि वन विभाग से जमीन के हस्तांतरण में आ रही बाधा को दूर कर लिया गया है. जल्द ही वन विभाग से जमीन का अधिग्रहण कर लिया जाएगा।

कैंसर संस्थान की कवायद के बीच अस्पताल पहले चरण में मशीन खरीदने का काम शुरू करने जा रहा है. 30 करोड़ की लागत से मशीनें खरीदने का सिलसिला शुरू हो गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मशीनों को खरीदने की अनुमति दे दी है। हल्द्वानी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत आने वाले स्वामी राम कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान संस्थान का संचालन किया जाता है। संस्थान की स्थापना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कैंसर संस्थान का निर्माण 103 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है। अस्पताल की ओर से वन विभाग से जमीन हस्तानांतरित करने की कार्रवाई की जा रही है.

चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. विभाग को संस्थान के लिए उपकरण खरीदने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। संस्थान के लिए हाई एनर्जी लीनियर, सिटी सिमुलेटर समेत रेडियोथेरेपी आदि की हाईटेक मशीनें खरीदी जानी हैं। ये अत्याधुनिक मशीनें कैंसर के इलाज में मरीजों के लिए ज्यादा उपयोगी साबित होंगी। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक ने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकता है. इसे देखते हुए इन मशीनों को संस्थान के पुराने भवन में लगाया जाएगा।