पिथौरागढ़ , PAHAAD NEWS TEAM

अब नैनी-सैनी हवाईअड्डे से सरकारी विमान से नियमित हवाई सेवा बहाल करने की कवायद तेज हो गई है. डीजीसीए, सीमा शुल्क और डीजीएफटी से सरकारी विमानों को उड़ाने की अनुमति मिल गई है। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही किसी निजी कंपनी को विमान देकर हवाई सेवा शुरू कर सकती है. यह अलग बात है कि यह हवाई सेवा केवल राज्य के भीतर ही संचालित की जाएगी। विपक्ष जहां इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है, वहीं सरकार हवाई सेवा को हर कीमत पर बेहतर करने का दावा कर रही है.

बता दें कि कांग्रेस सरकार ने 2016 में नैनी-सैनी एयरपोर्ट से देहरादून और पंतनगर के लिए मुफ्त हवाई सेवा शुरू की थी. मतदान के अगले ही दिन सरकारी विमान की यह हवाई सेवा रोक दी गई। इसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर विमान को गाजियाबाद और देहरादून के लिए रवाना किया गया. लेकिन पिछले साल मार्च के बाद से ये हवाई सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं।

यह और बात है कि सरकार इसी महीने से देहरादून और पंतनगर के लिए पांच सीटर हेलीकॉप्टर उड़ा चुकी है। जिसके बाद सरकारी विमान से सस्ती हवाई सेवा शुरू करने का भी दावा किया जा रहा है.