देहरादून , पहाड़ न्यूज टीम

राजधानी देहरादून में लाइसेंसी शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग (निर्धारित मूल्य से अधिक) की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इसी कड़ी में जिलाधिकारी आर राजेश कुमार के निर्देश पर आबकारी विभाग ने अभियान चलाते हुए कांवली रोड स्थित विदेशी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आबकारी विभाग की टीम पर अनियमितता पाई जाने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग के खिलाफ अभियान चलाने के लिए जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने समय-समय पर निर्देश दिए हैं. डीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने विकासनगर क्षेत्र के खोदरी आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की. इसके साथ ही विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत देशी-विदेशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण कर ओवर रेटिंग व स्टॉक आदि का मिलान किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में शराब की ओवर रेटिंग न हो इसके लिए आबकारी विभाग को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

उल्लेखनीय है कि राजधानी देहरादून में जिला प्रशासन व आबकारी विभाग के लाख दावों के बावजूद लाइसेंसी शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग (निर्धारित मूल्य से अधिक) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया था कि जिला प्रशासन और जिला आबकारी विभाग एक टोल फ्री नंबर जारी करने जा रहा है, जिसके जरिए लोग ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिसमें प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।