देहरादून , पहाड़ न्यूज टीम

स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञ समिति के गठन के आदेश जारी किए हैं. इस समिति में निदेशक एनएचएम डॉ सरोज नैथानी की अध्यक्षता में गठित इस समिति में विषय विशेषज्ञ के तौर पर दून मेडिकल कॉलेज के प्रो डॉ अनुराग अग्रवाल, कार्डियोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रो डॉ अमर उपाध्याय और हिमालयन अस्पताल में में मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रो डॉ नवीन राजपूत को नामित किया गया है।

यह कमेटी स्वतंत्र रूप से कार्य करेगी और केवल केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य जांच शिविर व स्वास्थ्य इकाइयों के निरीक्षण के लिए रवाना होगी। समिति राज्य सरकार को स्वास्थ्य सुविधाओं में और सुधार के संबंध में विशेष रूप से आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं और आकस्मिक मृत्यु को देखते हुए अपने सुझाव देगी, ताकि यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जा सके। समिति को सुझाव देने का पूर्ण अधिकार है।

गौरतलब है कि चारधाम यात्रा में 50 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से की जा रही है. अस्वस्थ पाए जाने पर उन्हें भी आगे की यात्रा की अनुमति नहीं देकर वापस किया जा रहा है। राज्य नियंत्रण से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 2,59,710 यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है.

वहीं, 95 यात्रियों को अस्वस्थ पाए जाने के बाद आगे यात्रा करने से मना कर उन्हें वापस कर दिया गया है। यात्रा के दौरान अब तक 8,575 तीर्थयात्रियों को विभिन्न अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा उपचार दिया गया है। इसके अलावा 104 हेल्पलाइन के जरिए भी यात्रियों की ट्रैकिंग की जा रही है, ताकि आपात स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं की मदद उन तक पहुंच सके और उन्हें बचाया जा सके.