हरिद्वार , पहाड़ न्यूज टीम

चारधाम यात्रा सीजन में सक्रिय ठग यात्रियों को ठगने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. आश्रम व होटल में बुकिंग के अलावा सरकारी वीआईपी गेस्ट हाउस, डामकोठी , हरिद्वार के नाम से भी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। वहीं, पुलिस ने भी शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में पुलिस को शिकायत देते हुए डामकोठी के सिस्टम ऑफिसर ने बताया कि डाम कोठी में किसी फर्जी वेबसाइट पर रूम बुक कराने के नाम पर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. इन ठगों की आड़ में कई लोग आ चुके हैं। डामकोठी राज्य अतिथि गृह है। इसकी किसी वेबसाइट से बुकिंग नहीं हो रही है। वहीं, पुलिस ने भी शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बुकिंग की समस्या को लेकर लोग हरिद्वार राज्य अतिथि गृह डामकोठी में लगातार पहुंच रहे थे. वह बुकिंग ऑनलाइन की जा रही थी, लेकिन सरकार द्वारा राज्य के गेस्ट हाउस की कोई बुकिंग या वेबसाइट नहीं बनाई गई है। जिसकी शिकायत हरिद्वार कोतवाली स्थित राज्य अतिथि गृह के प्रबंधक ने की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वेबसाइट पर जो भी खाता नाम और फोन नंबर था, उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। तथ्य सामने आने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।