डोईवाला, PAHAAD NEWS TEAM

इगास बग्वाल की दून में भी धूम रही। आम से लेकर खास तक पहाड़ की संस्कृति को जीवंत करने वाले इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। दून में सभी घर रोशनी से जगमगा उठे और पहाड़ के पारंपरिक व्यंजन पक गए। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर भैलो खेला गया और आतिशबाजी की गई। सभी ने एक दूसरे को इगास की शुभकामनाएं दीं।

रविवार को डोईवाला विधानसभा अंतर्गत भानियावाला के सेलिब्रेशन गार्डेन में एसपीडी संगठन की ओर से उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्व इगास को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ थपलियाल मौजूद रहे थे । कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक छात्र-छात्राओं एवं निवासियों ने अपनी अनेक प्रतिभाओं को प्रस्तुत किया तथा एसपीडी संस्था के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा की झांकी प्रस्तुत की थी . कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सौरभ थपलियाल ने पहाड़ी त्योहार इगास की विशेषताओं और इगास की कहानियों पर जोर दिया और जनता से पहाड़ से जुड़े रहने को कहा। सौरभ थपलियाल ने लगातार हो रहे पलायन और उत्तराखंड की लुप्त होती संस्कृति पर दुख जताया और युवाओं से अपनी पहाड़ी बोली सीखने और पहाड़ से जुड़े रहने की मांग की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुरुषोत्तम डोभाल मौजूद थे और दीपक पंवार जी ने कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी ली. कार्यक्रम में प्रकाश कोठारी, डोईवाला बोर्ड अध्यक्ष भाजयुमो सोनू गोयल, सदस्य संदीप नेगी, दीपक सिंह पंवार, कमल सिंह राणा, पवन बिजलवाण, बिक्रम रावत, मनोज चौधरी, सौरभ राणा, अखिलेश जोशी, गौरव भट्ट प्रदीप जुयाल, अंशुल पंवार , अरुणा पंवार आदि उपस्थित थे।