हरिद्वार , पहाड़ न्यूज़ टीम

बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित वाटर पार्क घूमने आए कुछ युवकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच कहासुनी हो गयी. बताया जा रहा है कि सुरक्षा गार्डों ने शराब के नशे में धुत युवकों को बाद में जमकर पीटा. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया और सभी का पुलिस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया.

बहादराबाद थाने के अनुसार थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित एक मनोरंजन पार्क में कुछ युवक नशे में घूमने के लिए पहुंचे थे. इधर, स्टाफ से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोप है कि उन्होंने स्टाफ के साथ अभद्रता की।

इस दौरान युवकों ने जो भी बीच-बचाव करने के लिए आया उनकी पिटाई कर दी। इसके बाद पार्क के सुरक्षाकर्मियों ने पर्यटकों की जमकर पिटाई की. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पार्क के कर्मचारियों व युवकों को पकड़कर थाने ले आई.

यहां पुलिस ने एल्कोमीटर से युवक की जांच की तो वे शराब का सेवन कर रहे थे। पार्क के कर्मचारियों का कहना है कि युवक नशे में थे और सुरक्षाकर्मियों की बात नहीं सुन रहे थे. वहीं, युवक ने कहा कि उनके परिवार की महिलाओं के साथ स्टाफ द्वारा अभद्रता की जाती थी. थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के कई लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया है. हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।