इजरायल , PAHAAD NEWS TEAM

दुनिया पिछले दो साल से कोरोना वायरस से जूझ रही है. मौजूदा समय में भी ओमीक्रोन और डेल्टा जैसे कोविड-19 के वेरिएंट दुनिया भर में मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। दुनिया भर के देशों में ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं। इसी बीच एक नई बीमारी ने दस्तक दे दी है।

इजरायल में “फ्लोरोना” बीमारी का पहला मामला सामने आया है, जो कि कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा का दोहरा संक्रमण है। अरब न्यूज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी, जिसमें बताया गया कि इजरायल में फ्लोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है।

इजरायली अखबार के मुताबिक एक गर्भवती महिला में डबल संक्रमण का मामला दर्ज किया गया है। इसे दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला बताया जा रहा है। गौरतलब है कि इजरायल में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

इसी बीच एक नई बीमारी ने इजरायल के स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग इस नई बीमारी के पहले मामले का अध्ययन कर रहा है। इसलिए अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है या नहीं। बताया जा रहा है कि एक गर्भवती महिला फ्लोरोना से संक्रमित पाई गई थी। यह कोरोना और इंफ्लूएंजा का दोहरा संक्रमण है। फिलहाल इस दोहरे संक्रमण के पहले मरीज की गंभीरता से जांच की जा रही है। जानकारों का मानना है कि जांच करने पर फ्लोरोना के और भी मामले सामने आ सकते हैं।

गौरतलब है कि इजरायल दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जहां कोरोना की दो बूस्टर डोज दी जा रही है।