देहरादून , पहाड़ न्यूज टीम

प्रदेश में युवाओं में बढ़ती नशे की लत और स्कूल-कॉलेजों पर मंडरा रहे खतरे को लेकर सरकार सतर्क हो गई है. नशे की रोकथाम के लिए शासन स्तर पर एंटी ड्रग टास्क फोर्स (एडीटीएफ) का गठन किया जाएगा। विधायी और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।

प्रदेश में युवाओं के साथ-साथ स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए भी नशे का खतरा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सदन में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार से नशाखोरी रोकने के लिए एडीटीएफ गठित करने की मांग की.

बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने बीते दिन विधानसभा में नशाखोरी का मुद्दा उठाया और इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की. संसदीय कार्य मंत्री ने इस संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी के साथ पुलिस स्तर पर गठित एडीटीएफ की जानकारी दी थी।

दरअसल इस टास्क फोर्स का गठन पुलिस ने अपने स्तर पर किया है, लेकिन फिलहाल यह काम में सुधार कर रही है. अलग से ढांचा नहीं होने के कारण पुलिस विभाग अभी भी अपने कर्मियों को टास्क फोर्स का भी जिम्मा सौंप रहा है.

विधायक सुमित हृदयेश की मांग के संबंध में विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शासन स्तर पर एडीटीएफ के गठन की अधिसूचना जारी करने की तैयारी है. सरकार से एडीटीएफ की मंजूरी मिलने के बाद इसका विधिवत ढांचा तैयार करने में मदद मिलेगी। टास्क फोर्स अपने कार्यों का प्रभावी ढंग से निर्वहन करने में सक्षम होगी।