देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड की शांत फिजा में भीषण ठंड में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. उत्तराखंड में सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी से निष्कासित हरक सिंह रावत ने अब देहरादून पहुंचकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हरक सिंह रावत ने बीजेपी सरकार पर पिछले 5 सालों में विकास के नाम पर ढोंग करने का आरोप लगाया है. हरक सिंह रावत दिल्ली से देहरादून पहुंचने के बाद कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को लेकर कई बातें कहीं।

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत देहरादून पहुंचे और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. भाजपा पर कई आरोप लगाते हुए हरक सिंह रावत ने स्पष्ट किया कि न केवल उनके भाजपा में रहने के दौरान उनके द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं को शुरू होने से रोक दिया गया था। बल्कि विकास के नाम पर बीजेपी ने सिर्फ दिखावा किया है.

हरक सिंह रावत ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकाल उत्तराखंड में सबसे खराब मुख्यमंत्री के रूप में रहा है। उन्होंने कहा कि धामी उनके छोटे भाई हैं और तीरथ सिंह रावत उनके शिष्य हैं। लेकिन जिस तरह से बीजेपी ने प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया है, अब वह उत्तराखंड से बीजेपी सरकार को हटा कर ही रहेंगे .