अल्मोड़ा , PAHAAD NEWS TEAM

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर देर शाम अल्मोड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने इस आपदा को पहाड़ी इलाकों के लिए बहुत बड़ी तबाही बताया. उन्होंने कहा कि इससे निपटने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. वहीं हरीश रावत ने गृह मंत्री के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने राज्य सरकार की निष्क्रियता की प्रशंसा की है, जबकि सरकार ने इस आपदा में नालायकी दिखाई है.

हरीश रावत ने कहा कि वह आपदा प्रभावित इलाकों में आए हैं. आपदा से पूरा इलाका बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बहुत भारी नुकसान हुआ है। इस आपदा से कई लोग पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। हरीश रावत ने कहा कि आज के समय में आपदा राहत के मानकों में काफी सुधार करने की जरूरत है. कांग्रेस सरकार में वह 1 लाख से 4 लाख आपदा राहत में गए। केदारनाथ आपदा में उन्होंने 5 लाख तक आपदा राहत दी थी, लेकिन आज इसे बढ़ाने के बजाय उन्हीं मानकों के तहत राहत दी जा रही है.

हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस आपदा में पूरी तरह विफल रही है. केंद्र सरकार ने 36 घंटे पहले राज्य को चेतावनी दी थी तो सरकार ने क्या सावधानियां बरतीं? इस आपदा में सरकार ने पूरी नालायकी दिखाई।

वहीं इस आपदा पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भी सरकार, उसके मंत्री, आपदा प्रबंधन विभाग सब सोए रहे. उन्होंने लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं दी। जिसका खामियाजा आज जनता को भुगतना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस भीषण त्रासदी में गृह मंत्री से उम्मीद तो थी, लेकिन उन्होंने भी प्रदेश की जनता को निराश किया है.