लक्सर , PAHAAD NEWS TEAM

सावित्री बाई फुले जयंती के अवसर पर आज सैनी समाज के लोगों ने महासम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हिस्सा लिया। सैनी समाज ने इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस का नाम लिया. कार्यक्रम के दौरान सैनी समाज के लोगों ने विधानसभा चुनाव में अपने लिए पार्टी से टिकट का दावा किया.

कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया गया। सैनी समाज ने भीड़ जुटाने के लिए सर्व समाज के नाम से इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया था, लेकिन आज इस कार्यक्रम में मंच पर सैनी समाज के लोगों को ही जगह दी गई.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मैं इस क्षेत्र में पहली बार 2002 में आया था. उस समय बाढ़ के कारण इलाके की स्थिति काफी खराब थी. 2009 में सांसद बनने के बाद उन्होंने क्षेत्र की हर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की. बाढ़ के दौरान चारे की समस्या आई तो हमनें पशुओं के लिए भूसा दिया । मैंने किसानों को बीज दिया। उन्होंने कहा हमनें तटबंध पर सड़क बनाने का प्रपोजल तैयार किया . बांध बनाकर खादर क्षेत्र को बाढ़ के खतरे से निकाला । उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम किया। पूरे समाज का ख्याल रखा। मुख्यमंत्री बनने के बाद मेरे दरवाजे सबके लिए खुले रहे।

हरीश रावत ने कहा कि मुझे लक्सर में अपार जनता का प्यार मिला है। हरीश रावत ने अपने संबोधन में कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो हम गैस सिलेंडर को 500 से ऊपर नहीं जाने देंगे। आप अपनी बेटियों को शिक्षित करें, मैं उन्हें एंड्रॉइड फोन पर प्रशिक्षित करूंगा। अगर ट्रेनिंग सेंटर बाहर हो सकते हैं तो रुड़की में लक्सर, खानपुर, सुल्तानपुर, भगवानपुर क्यों नहीं हो सकते?

हरीश रावत ने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम अपने सपनों को साकार करेंगे. किसानों के गन्ने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम गन्ने के नाममात्र के दाम नहीं बढ़ाएंगे. किसी और को अपने रिकॉर्ड न छीनने दें।