देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. इसके बाद से उत्तराखंड के सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। वहीं किशोर उपाध्याय पर की गई कार्रवाई को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने इसके पीछे के कारणों के बारे में बताया है.

किशोर उपाध्याय पर कांग्रेस पार्टी की कार्रवाई के बारे में हरीश रावत ने कहा कि इतना बड़ा कदम उठाने के लिए पार्टी को उनके खिलाफ क्या-क्या प्रमाण मिलेंगे होंगे?  इस पर मेरी कोई चर्चा नहीं हुई, इस पर कब चर्चा होगी। मैं तब बताऊंगा, लेकिन राजनीति में आपको लोगों को आश्वस्त करना होगा कि आप सही दिशा में सोच रहे हैं और सही दिशा में कदम उठा रहे हैं। कुछ दिन पहले किशोर उपाध्याय की देर रात भाजपा के एक राष्ट्रीय नेता से मुलाकात हुई थी, जो मुझे भी अजीब लगा। क्योंकि मैंने इस मुलाकात की फुटेज भी देखी थी।

किशोर उपाध्याय मेरे वर्षों के सहयोगी हैं। मैं उनके खिलाफ की गई कार्रवाई के कारणों को जानने की कोशिश करूंगा। मामले में मैं प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से बात करूंगा. क्योंकि इस विषय में मेरा कुछ कहना तभी सार्थक होगा।

मामले में जरूर कुछ सबूत आए होंगे, तभी उनके खिलाफ ऐसा कदम उठाया जाएगा। उन्होंने मुझसे जरूर कहा था कि सपा के लोग उनका उत्थान करना चाहते हैं, लेकिन सिर्फ इस आधार पर किसी को हटाया नहीं जा सकता. कांग्रेस बहुत सहिष्णु पार्टी है और लोगों को कई अवसर देती है। निश्चित रूप से इससे आगे भी कुछ हुआ होगा। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई होगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले किशोर उपाध्याय प्रदेश भाजपा संगठन महासचिव अजय कुमार के आवास पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी से भी मुलाकात की थी.