देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

पूर्व सीएम हरीश रावत तमाम मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर लगातार हमलावर हैं. दूसरी ओर, हरीश रावत ने गन्ना खरीद मूल्य घोषित नहीं होने पर 29 अक्टूबर, 2021 को अपने देहरादून स्थित आवास पर मौन उपवास रखने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी साझा की।

गौरतलब है कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा है कि किसान भाइयों, मैं अपनी सारी व्यस्तता में भी आपकी पीड़ा को नहीं भूला हूं। अभी भी सरकार ने गन्ने का खरीद मूल्य घोषित नहीं किया है और दूसरी ओर आपको डीएपी की उपलब्धता और कीमत की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने मनमाने ढंग से डीएपी और एमपीके के दाम बढ़ाए हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि एक तरफ कीमत तो दूसरी तरफ उपलब्ध न होना बेहद चिंता का विषय है. मैं 29 अक्टूबर यानि कल सुबह 9 बजे से 10 बजे तक अपने देहरादून स्थित आवास पर इन दोनों बिंदुओं पर ‘मौन उपवास’ रखूंगा।

बता दें कि पिछले दिनों मार्केटिंग मैनेजर इफको ने एनपीके खाद की कीमत तय की है। घोषित कीमतें एक अक्टूबर से प्रभावी होंगी।