देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

राज्य में त्योहारी सीजन को लेकर तैयारियां तेज हैं और हाल ही में करवा चौथ का त्योहार है, इसके बाद धनतेरस और दीपावली का त्योहार है. ऐसे में बाजारों में भारी भीड़ है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य महानिदेशक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों को कोरोना का टीका नहीं लगा है, वे अपना टीकाकरण अवश्य कराएं.

पिछले 2 साल से त्योहारों पर कोरोना का असर देखने को मिला. क्योंकि कोरोना वायरस ने त्योहारों का रंग फीका कर दिया था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अब भी लापरवाही न बरतते हुए लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने की अपील की है. वहीं, उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र के गाधारोणा गांव में डेंगू थमने का नाम नहीं ले रहा है, देहरादून में भी अब तक डेंगू के 76 मामले सामने आ चुके हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने देहरादून, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को विशेष तौर पर अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

उत्तराखंड की डीजी हेल्थ डॉक्टर प्रीति बहुगुणा के मुताबिक, इन जिलों में जगह-जगह सर्विलांस करने के निर्देश सीएमओ द्वारा आईडीएसपी टीम को दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अगर कोई मरीज बुखार की शिकायत लेकर अस्पतालों में आ रहा है तो उस मरीज का डेंगू के साथ-साथ RTPCR टेस्ट भी किया जा रहा है. इन जिलों के सीएमओ को भी विशेष निगरानी रखते हुए ऐसे मरीजों को आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं.

उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा का कहना है कि त्योहारों को देखते हुए सभी से कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने की अपील की जा रही है. भले ही कोविड वैक्सीन लागू हो गई हो, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए नियमों को अपनाना होगा। इसके साथ ही लोगों को टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करना होगा, जो सभी की जिम्मेदारी है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य महानिदेशक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों को कोरोना का टीका नहीं लगा है, वे अपना टीकाकरण अवश्य कराएं.