रुद्रपुर , पहाड़ न्यूज टीम

एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाजपुर के एक निजी अस्पताल में छापा मारा. इस दौरान अस्पताल में भारी गड़बड़ी पाई गई. जिसके बाद टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है.

दरअसल, ऊधमसिंह नगर में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश पर अमल शुरू हो गया है. इसी कड़ी में एसडीएम व एसीएमओ के नेतृत्व में टीम ने बाजपुर के बरहेनी में संचालित केके अस्पताल में छापेमारी की. टीम को देखते ही अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया। जबकि टीम को अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला.

वहीं, अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक गर्भवती महिला की डिलीवरी हुई, लेकिन कर्मचारी इसका जवाब नहीं दे सके कि महिला का ऑपरेशन किसने किया. जिससे महिला, नवजात शिशु के अलावा अन्य मरीजों को सरकारी अस्पताल भेजा गया। इसके बाद टीम ने अस्पताल को सील कर दिया।

क्या कहा एसीएमओ ने?: एसीएमओ डॉ हरेंद्र मलिक ने बताया कि शुक्रवार को जब बाजपुर इलाके में छापेमारी की गई तो केके अस्पताल में भारी अनियमितताएं पाई गईं. जिसके बाद केके अस्पताल को सील कर दिया गया है। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।