देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

प्रदेश में तीन मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा 2022 को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारियों में जुटे हैं. राज्य सरकार ने इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना भी जताई है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारियां पूरी करने को कह रहा है.

यात्रा मार्गों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी और लगातार चढ़ाई से रक्तचाप की शिकायत होती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों के लिए ईसीजी की सुविधा की है ताकि मरीजों को समय पर बेहतर इलाज दिया जा सके.

उत्तराखंड की नई डीजी हेल्थ डॉ. शैलजा भट्ट का कहना है कि राज्य में फोकस कोरोना पर रहेगा. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयास कर रहा है. यात्रा में कोई हताहत न हो और हमारे स्वास्थ्यकर्मी हर व्यक्ति तक पहुंचें, विभाग उस जिम्मेदारी को पूरी लगन से निभाएगा. उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान शासन स्तर से कोरोना को लेकर जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे, उन दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.