देहरादून , पहाड़ न्यूज टीम

उत्तराखंड में मानसून की शुरुआत के साथ ही बारिश का कहर जारी है. यह बारिश लोगों पर आपदा की तरह बरस रही है। पिछले दिन बारिश के कारण करीब 38 सड़कें बंद थीं। जिससे चारधाम तीर्थयात्रियों सहित स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, बारिश होते ही देहरादून नगर निगम का पोल खुलने लगी । शहर के विभिन्न स्थानों पर जलजमाव देखा गया। इसके अलावा दून विहार वार्ड-6 में बारिश का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया.

एक तरफ चारधाम यात्रा, दूसरी तरफ मानसून की बारिश: उत्तराखंड में बारिश ने अब से डराना शुरू कर दिया है. एक तरफ चारधाम यात्रा चल रही है। जहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, वहीं दूसरी ओर मानसून के मौसम की भी परेशानी होती है। जिससे राज्य सरकार के सामने कई चुनौतियां भी खड़ी हो गई हैं। चारधाम यात्रा के आंकड़ों की बात करें तो मंगलवार यानी 28 जून तक हेमकुंड साहिब समेत चारों धामों में 25 लाख 68 हजार 205 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे.

वहीं, मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। भारी बारिश के कारण राज्य भर में 38 छोटी और बड़ी सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. जिसे खोला जा रहा है। इतना ही नहीं बारिश के बाद सड़कें बंद होने से यात्रियों की परेशानी भी दोगुनी हो गई. सड़कें बंद होने से राहगीरों को वाहनों में ही रात गुजारनी पड़ी। वहीं दूसरी ओर नाले भी उफान पर हैं।

आपदा से निपटने के लिए 2 हेलीकॉप्टर तैनात : आपदा अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग ने मानसून सीजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. कंट्रोल रूम में सभी विभागों के नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार आपदा जैसी स्थिति से निपटने के लिए दो हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं. ये हेलीकॉप्टर गौचर और पिथौरागढ़ में तैनात हैं।

उधर, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख एजाज अहमद ने जानकारी दी है कि प्रदेश में मानसून के कारण बाधित हो रही सड़कों को लेकर लोक निर्माण विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. जहां-जहां सड़कें बाधित हैं, उन्हें जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि विभाग ने सड़कों को लेकर विशेष रणनीति तैयार की है, जिससे सड़कों के संबंध में पूरी जानकारी विभाग के पास है और उन्हें जल्द से जल्द खोल दिया जाए. उन्होंने डेंजर जोन के बारे में कहा कि भूस्खलन वाले ऐसे इलाके जहां ज्यादातर सड़कें बाधित हैं, उन्हें डेंजर जोन के रूप में चिन्हित किया गया है. वहां अतिरिक्त ध्यान दिया जा रहा है। बाधित सड़कों को जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

देहरादून के दून विहार में लोगों के घरों में घुसा पानी : दून विहार के बापू नगर नाले की सफाई नहीं होने से कई जगह जलजमाव हो गया. साथ ही लोगों के घरों में गंदा पानी घुस गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मामले में सफाई देते हुए नगर आयुक्त ने कहा है कि निगम की टीम ने सभी मुख्य नालों की सफाई करा दी है और यह अभियान जारी है.

नगर निगम के दावों को कॉलोनीवासियों ने किया उजागर : आपको बता दें कि देहरादून नगर निगम बार-बार दावा कर रहा है कि मुख्य नदी नालों की सफाई करा दी गई है, लेकिन हर साल नगर निगम के दावे फेल हो जाते हैं. हालांकि मानसून नहीं आया है, लेकिन भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि नगर निगम द्वारा नालों की सफाई नहीं कराई जा रही है। नालों में कूड़ा-कचरा जमा होने से वे चोक हो जाते हैं, जिससे बारिश का पानी घरों में घुस जाता है।