चमोली , PAHAAD NEWS TEAM

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई. वहीं निचले इलाकों में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड बढ़ गई है. बदरीनाथ धाम सहित हेमकुण्ड साहिब, गोरसो बुग्याल, घाट और देवाल क्षेत्र के कनोल, वाण वैदनी चोपता सफेद चादर में ढके हुए हैं।

बीते दिनों चमोली में बारिश और बर्फबारी से लोगों को एक दिन के लिए राहत मिली. लेकिन बीते बुधवार से मौसम बदलने के बाद गुरुवार सुबह से ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान माइनस से नीचे चला गया. बढ़ती ठंड के चलते लोग अपने घरों में ही रहें। ठंड इतनी तेज है कि लोग चौराहों पर अलाव जलाकर ठंड से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं सेब की खेती से जुड़े किसानों का कहना है कि यह बर्फबारी सेब की फसल के लिए फायदेमंद है।

बदरीनाथ धाम सहित हेमकुण्ड साहिब, गोरसो बुग्याल, घाट और देवाल क्षेत्र के कनोल, वाण वैदनी चोपता सफेद चादर में ढके हुए हैं।