टिहरी गढ़वाल , PAHAAD NEWS TEAM

पर्वतीय अंचल सामाजिक एव शैक्षिक संस्था 2 नवम्बर 2021 नैनबाग और जाखधार ,3 नवम्बर 2021 घोडाखुरी ,4 नवम्बर 2021 श्रीकोट ,7 नवम्बर 2021 को गरखेत में उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले मे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के विकासखण्ड जौनपुर के अंतगर्त पांच जगहों श्रीकोट , घोडाखुरी , जाखधार , नैनबाग , गरखेत में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा ली जाएगा। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे होगी। पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 है।

पर्वतीय अंचल सामाजिक एव शैक्षिक संस्था के संयोजक आशीष नौटियाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए (जूनियर वर्ग ) नवीं से बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। और (सीनियर वर्ग ) 12 वी उत्तीर्ण विद्यार्थी भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस परीक्षा में 100 प्रश्नों के उत्तर दो घंटे में हल करने होंगे। प्रश्न स्कूल स्तर के होंगे जिसमें सामान्य अध्ययन ( 40 M ) , उत्तराखंड( 35 M ) , हिंदी व्याकरण ( 10 M ) , गणित और सामान्य तर्कशक्ति ( 10 M ) , करंट अफेयर्स ( 5 M ) विषय शामिल होंगे । ये प्रश्न स्कूल स्तर सीनियर वर्ग के लिए है

जिसमें सामान्य अध्ययन ( 35 M ) , उत्तराखंड(25 M ) , हिंदी व्याकरण ( 10 M ) , गणित और सामान्य तर्कशक्ति ( 10 M ) , करंट अफेयर्स ( 5 M ) , सामान्य विज्ञानं ( 15 M ) विषय शामिल होंगे । ये प्रश्न स्कूल स्तर जूनियर वर्ग के लिए है पंजीकरण नि : शुल्क रखा गया है। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रदेश व जिला स्तर पर नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।रजिस्ट्रेशन करने के लिए नम्बर 9759508693 पर सम्पर्क करें.

2 नवम्बर 2021 को नैनबाग , 2 नवम्बर 2021 को जाखधार , 3 नवम्बर 2021 को घोडाखुरी , 4 नवम्बर 2021 को श्रीकोट , 7 नवम्बर 2021 को गरखेत में परीक्षा होगी। सब विद्यार्थी समय पर पहुंचे।