देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

भाजपा से निष्कासित हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल होने के लिए पिछले 2 दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. कांग्रेस इस समय हरक सिंह रावत के बारे में सोच रही है। हालांकि, अगर हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल होते हैं तो कयास लगाए जा रहे हैं कि वह डोईवाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में डोईवाला सीट से चुनाव की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट ने पार्टी को सलाह दी है.

हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने के मामले पर हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि आवागमन करने वाले व पर्यटक स्थल समझने वाले राजनीतिज्ञों के बारे में पार्टी को गंभीरता से सोचना होगा . उन्होंने कहा कि अब राज्य अस्थिरता बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रदेश की जनता विकास चाहती है। पार्टी को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है जो लोगों के साथ खिलवाड़ करते हैं।

बता दें कि डोईवाला सीट हॉट सीट मानी जाती है। 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट को 24,869 वोटों से हराया था. डोईवाला सीट से जीतकर त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने। इस सीट पर कुल 12 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी।