देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश ने काफी तबाही मचाई है. राज्य में अब तक अत्यधिक बारिश से 46 लोगों की मौत हो चुकी है। कई जगहों पर बारिश के कारण अभी भी स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए आपदा संभावित क्षेत्रों में प्रशासन और राहत बचाव दल का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह भी आज उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। ऐसे में वह पिछले दिनों उत्तराखंड में हुई बारिश से हुए नुकसान को लेकर भी समीक्षा बैठक करेंगे.

बता दें कि पिछले दो दिनों में हुई अत्यधिक बारिश में अब तक 46 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, कई इलाकों में अभी भी लोग फंसे हुए हैं, उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह भी आज शाम उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। वहीं, कल अमित शाह आपदा संभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ से हुई मौतों पर दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के कारण लोगों की जान जाने से व्यथित हूं. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी है। मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।’

गौरतलब है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड का प्रशासनिक अमला और एसडीआरएफ की टीमें पहले से ही अलर्ट मोड पर थीं. ऐसे में अत्यधिक बारिश से कम से कम नुकसान पहुंचाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जा रहे थे। वहीं बीती शाम सीएम धामी ने रुद्रपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्र संजय नगर खेड़ा का निरीक्षण कर ग्रामीणों से बातचीत की. साथ ही मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये और टूटे हुए मकानों की मरम्मत के लिए 1 लाख 9 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.