हरिद्वार, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है विपक्षी दलों ने सरकार की कमियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. ताजा मामला हरिद्वार में गंगा की सहायक नदियों में हो रहे अवैध खनन का है, जिसके लिए कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को खनन बाबा बताया ।

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी का आरोप है कि लालढांग क्षेत्र की रवासन नदी में अवैध खनन हो रहा है. उन्होंने एक वीडियो दिखाकर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. साथ ही सवाल उठाया कि सरकार बताए कि यह अवैध खनन किसके संरक्षण में हो रहा है।

राजीव चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री के संरक्षण पर ही जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से प्रवासन नदी में गहरे गड्ढे खोदे गए हैं. जिससे किसानों की जमीन के कटाव की आशंका बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि अवैध खनन के कारण 2011 में रवासन नदी में तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गयी थी. उन्होंने सरकार से मांग की है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाये. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन करेगी।