देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

शहर में नगर पालिका की भूमि पर अवैध कब्जा हो रहा है। लेकिन पालिका यह कब्जा नहीं हटा पा रही है। क्योकि इसमें बड़े बड़े लोग इनसे मिले हुए है। ये मामला एकता विहार कॉलोनी में आमवाला तरला में सहस्त्रधारा रोड का है ये नगर निगम की जमीन पर एकता विहार कॉलोनी में आमवाला तरला में सहस्त्रधारा रोड पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, इस काम को वे कुछ स्थानीय लोग , और मंत्री के शह पर कर रहे हैं .

. नगर निगम की कीमती जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है कोई उन्हें कुछ कहने वाला नहीं है । कुछ लोगों ने एकता विहार कॉलोनी में आमवाला तरला में सहस्त्रधारा रोड पर स्थित नगर निगम की करीब 400 वर्ग गज जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर रखा है । उनके द्वारा जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है । अवैध निर्माण की सूचना स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त को दी थी । मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

इस बात को लेकर कुछ लोगो में बहुत गुस्सा है लेकिन वे अकेले कुछ नहीं कर पा रहे है . लोगो का कहना है कि शासकीय जमीन पर भूमाफिया अवैध कब्ज़ा कर रहे है। सैकड़ों मीटर से ज्यादा लंबाई की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वहीं स्थानीय जानकारो का कहना है पटवारी, तहसीलदार के साथ भूमाफियाओं के बीच मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।

सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य लगातार जारी है। अब सवाल यह उठता है कि लोकल नेता आखिरकार चुप क्यों बैठ गए। अब लोकल नेता भी शक के घेरे में है।

नगर निगम की जमीन पर एकता विहार कॉलोनी में आमवाला तरला में हस्त्रधारा रोड पर अवैध कब्जे में लोकल नेताओं का भी इसमें हाथ दिख रहा है जिस तरीके से यह बस्ती बढ़ती जा रही है यह खतरे का सबब आगे बन सकता है अभी तो राज्ये में मुख़्यमंत्री ने शपथ भी नहीं ली है। सबसे पहले पुलिस को ये पता लगाना चाहिये ये काम कौन कर रहा है और फिर जो ये अवैध कब्जे का काम कर रहे है उन पर जल्द कर्यवाही होनी चाहिये।

फिर हाल देखना यह होगा कि राजस्व अधिकारी कोई कार्यवाही करते है या नहीं?