देहरादून , पहाड़ न्यूज टीम

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को हुई भारी बारिश से बिहार के एक मजदूर परिवार की सारी खुशियां बह गईं. परिवार की दो मासूम बेटियां बरसाती नाले के पास खेलते समय पानी के बहाव में बह गईं। एक मासूम बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरी लड़की की तलाश की जा रही है. इस दर्दनाक हादसे के बाद बच्चियों के परिवारों का हाल बेहाल है.

जानकारी के अनुसार, देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के तरला आमवाला भद्रकाली एनक्लेव के पास बुधवार दोपहर एक मजदूर परिवार की दो लड़कियां खुशी (8 साल) और रचना (6 साल) अपने घर के पास खेल रही थीं. दोनों बहनें खेलते-खेलते घर के पास सड़क के पार रपटा में चली गईं। देहरादून में भारी बारिश के कारण सामान्य दिनों में कम पानी वाला यह रपटा अपने पूरे जोश में था। इसी नाले की चपेट में आने से दोनों बच्चियां बहकर लापता हो गई। दो बच्चियों के नाले की तेज धारा में बह जाने की सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सहस्त्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची.

बचाव दल प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि नाले में पानी का बहाव बहुत तेज है. लेकिन टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाने के बाद एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है. दूसरी लड़की की तलाश की जा रही है। मूल रूप से दरभंगा बिहार की रहने वाली लापता बच्चियों के माता-पिता इलाके में मजदूरी का काम करते हैं. इस दर्दनाक हादसे के बाद मजदूर के परिवार में कोहराम मच गया है.