हल्द्वानी, पहाड़ न्यूज टीम

वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गांधीनगर में दो गुटों में मामूली बात को लेकर हुई मारपीट व पथराव के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है कि देर रात गांधी नगर में दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ. जिसमें पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया। इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। पथराव में चार वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कई लोग मामूली रूप से घायल भी हुए।

पूरे मामले में पुलिस ने पथराव उपद्रव के मामले में गांधीनगर निवासी प्रशांत कुमार, अनुराग कुमार और रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ धारा 336/427 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की गयी है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ गुंडा कंट्रोल एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.