काशीपुर , PAHAAD NEWS TEAM

स्थानीय किसानों की जमीन पर एनएच द्वारा अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिलाने और बाईपास सर्विस रोड पर नाला बनाने का आरोप लगाकर लोग मुखर हो गये हैं. भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने कार्य को रुकवाकर विरोध जताया । साथ ही दो दिन में मामला नहीं सुलझा तो किसानों ने टोल प्लाजा बंद करने की चेतावनी दी।

भाकियू यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू के नेतृत्व में किसानों ने गिन्नीखेड़ा बाईपास के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गिन्नीखेड़ा और बांसखेड़ा के कई किसानों को अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है. सर्विस रोड के किनारे 20 फीट का नाला है, जिसे महज छह फीट का बनाया जा रहा है. जबकि इस नाले में पूरे शहर का पानी निकलता है. किसानों का आरोप है कि नाले के निर्माण के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण किसानों की जमीन ली जा रही है.

एक किसान महिपाल सिंह ने इसका विरोध किया तो पुलिस उसे पत्नी सहित ले गई। किसान महिपाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2013 में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. जितेंद्र सिंह जीतू ने कहा कि अगर दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो टोल प्लाजा को बंद कर दिया जाएगा. उधर, आईटीआई थाने के साथ आसपास के इलाके की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस के समझाने पर किसान राजी हो गए।