रुड़की , PAHAAD NEWS TEAM

रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मिले एक अज्ञात पत्र ने हड़कंप मचा दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत हरिद्वार के कई मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी पत्र में दी गई है। जानकारी के अनुसार उक्त पत्र रविवार 8 मई को प्राप्त हुआ था. जिसे डाक द्वारा रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को भेज दिया गया है. पुलिस और खुफिया एजेंसी ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूर्व में मिले ऐसे धमकी भरे पत्रों की लिखावट का मिलान कर रही है।

रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिलने का यह कोई नया मामला नहीं है। रुड़की रेलवे स्टेशन को 8 साल में सात बार धमकी भरे पत्र आ चुके हैं। हर बार पत्र भेजने वाला खुद को जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर बताता है। इस मामले में रुड़की रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा पत्र लिखा गया है.

यह पत्र हिंदी में लिखा गया है। जिसमें चिट्ठी लिखने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया है. इसके साथ ही उसने मनसा देवी, चंडी देवी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड आदि के अलावा रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, ऋषिकेश और हरिद्वार रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है। इस पत्र के मिलने के बाद पुलिस ने हर बार की तरह चेकिंग शुरू कर दी है, लेकिन 8 में वर्षों से पुलिस को ऐसे सात पत्र मिल चुके हैं।

धमकी भरे पत्र पहले भी मिल चुके हैं

इससे पहले साल 2019 में एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. 2018, 2015, 2014 और 2013 में भी इसी तरह के धमकी भरे पत्र मिले हैं। ज्यादातर पत्र इस यात्रा सत्र के शुरू होने से पहले कावड़ यात्रा से पहले प्राप्त होते हैं। हालांकि, 2020 और 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण कोई पोस्ट नहीं मिला है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पत्र के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. बता दें कि रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ऐसा धमकी भरा पत्र अप्रैल 2019 में मिला था. उधर, जीआरपी की कार्यवाहक थाना अध्यक्ष ममता गोला का कहना है कि पत्र मिल गया है. जांच की जा रही है।