देहरादून ,PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में 3005 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9,936 हो गई है। जबकि 2 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 977 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 10.91% है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक कोरोना के कुल 3,60,224 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,35,677 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, रिकवरी रेट घटकर 93.19% पर आ गया है। पिछले 24 घंटे में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 1 और दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 1 मरीज की मौत हुई है. ऐसे में राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,435 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना की मृत्यु दर 2.06% है।

पिछले 24 घंटे का डेटा: जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में सबसे ज्यादा 1224 कोरोना मरीज हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 103, बागेश्वर में 59, चमोली में 71, चंपावत में 35, हरिद्वार में 426, नैनीताल में 431, पौड़ी गढ़वाल में 106, पिथौरागढ़ में 44, रुद्रप्रयाग में 47, ऊधमसिंह नगर में 399 और उत्तरकाशी में 40 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं ।

उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण : राज्य में गुरुवार को 51,699 लोगों को कोविड टीकाकरण हुआ है. अब तक कुल 66,78,601 लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अब तक कुल 3,37,843 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है.

कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है। उधम सिंह नगर के जसपुर में स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है. जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चिकित्सा अधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जसपुर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में 22 ऑक्सीजन बेड तैयार किए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव को मेडिसिन किट दी जा रही है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों के लिए 7 दिनों का होम आइसोलेशन भी किया जा रहा है। टीकाकरण से छूटे लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना की तीसरी खुराक 60 साल से ऊपर और बीमार लोगों के लिए लगाई जा रही है। 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।