हरिद्वार, PAHAAD NEWS

देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी ने अपने संगठन इंडिया विजन फाउंडेशन के सदस्यों के साथ जिला जेल रोशनाबाद का दौरा किया. उन्होंने जेल में बंदियों के रोजगार से जुड़े कार्यों को देखा । उन्होंने शिक्षा के महत्व को बताते हुए बंदियों की शिक्षा व्यवस्था में अग्रणी भूमिका निभाने की जिम्मेदारी ली। उन्होंने बंदियों के स्वरोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने का भी आश्वासन दिया। वहीं किरण बेदी ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य के प्रयासों की सराहना की।

बता दें कि किरण बेदी पहली महिला आईपीएस होने के अलावा तिहाड़ जेल की डीजी भी रह चुकी हैं। उन्होंने तिहाड़ जेल में काफी काम किया है। जिसके चलते उन्हें मैग्सेसे अवॉर्ड मिल चुका है। उनका संगठन इंडिया विजन फाउंडेशन कैदियों के कल्याण के लिए काम करता है। इसके तहत किरण बेदी अपनी टीम के साथ जिला जेल रोशनाबाद पहुंचीं. वरिष्ठ अधीक्षक मनोज आर्य ने उन्हें जेल का दौरा कराया।

इस दौरान किरण बेदी ने बंदियों से बात की। उन्होंने कहा कि जो लोग पढ़ना चाहते हैं, इंडिया विजन फाउंडेशन उनकी जिम्मेदारी लेगा। किरण बेदी ने कैदियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा प्राप्त करके आप सभी अच्छे नागरिक बन सकते हैं। उन्होंने जेल स्टाफ से मुलाकात कर तिहाड़ जेल के अपने अनुभव भी साझा किए। उनके साथ डीपीएस के प्राचार्य अनुपम जग्गा ने भी कैदियों की पढ़ाई के लिए पुस्तकालय में सहयोग करने का आश्वासन दिया.

वहीं किरण बेदी सिडकुल के उद्यमियों से भी मुलाकात करेंगी और उनसे चर्चा करेंगी कि जेल में मानव संसाधन के रूप में मौजूद बंदियों का उद्योगों में कैसे उपयोग किया जा सकता है. इससे कैदियों के लिए स्वरोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे।