नैनीताल , PAHAAD NEWS TEAM

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत नैनीताल कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करने पहुंचे. इस मौके पर कमिश्नर दीपक रावत को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहीं निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर नाराजगी जताते हुए कुमाऊं आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए . इस अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल , अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी उपस्थित थे.

बता दें कि कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में रजिस्ट्रार कार्यालय, रिकॉर्ड रूम, रिकॉर्ड सेक्शन, सब रजिस्ट्रार कार्यालय, ज्येड एसी एवं नजूल भूमि सम्बन्धित के अभिलेखों और फाइलों का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर को कई जगह खामियां मिलीं। जिसे आयुक्त ने जल्द से जल्द दस्तावेजों व अभिलेखों को दुरुस्त कर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं.

हल्द्वानी कार्यालय के साथ सामंजस्य बनाए रखें

राजस्व अभिलेख कक्ष के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक प्रभारी पंजीयक कानूनगो कमल उपाध्याय ने कहा कि हल्द्वानी से भूमि संबंधी अभिलेख उपलब्ध नहीं है, जिस पर आयुक्त ने सम्बधिंत कर्मचारी को निर्देश दिये हैं कि हल्द्वानी के उपजिलाधिकारी से समन्वय बनाते हुए लंबित कार्यों को पूर्ण करें । जमीन से संबंधित जो बस्ते बनाए गए हैं, उन्हें सूचीबद्ध तरीके से रखने के भी निर्देश दिए गए।

प्रशासन 2012 की घटना के बाद भी नहीं जाएगा

कलेक्ट्रेट परिसर में 2012 में भीषण आग की घटना के बावजूद प्रशासन सतर्क नहीं है. वहीं, कुमाऊं आयुक्त के निरीक्षण के दौरान दमकल सहित अन्य उपकरण काम नहीं कर रहे थे. जिससे प्रशासन की आग बुझाने की तैयारियों पर पानी फिर गया। इस मामले में आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने भी अधिकारियों को इस खामी को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए. आपको बता दें कि 2012 में कलेक्ट्रेट परिसर में भीषण आग लगी थी। जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर का एक हिस्सा जल कर राख हो गया। जिससे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए, इसके बावजूद प्रशासन अभी भी आग की घटनाओं को हल्के में ले रहा है.