टिहरी, पहाड़ न्यूज टीम

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में देश के दुश्मनों से लड़ते हुए मां भारती की सेवा करते हुए उत्तराखंड के टिहरी का लाल वीरगति को प्राप्त हो गये . मिली जानकारी के अनुसार शोपियां में टिहरी के पांडोली गांव के वीर जवान प्रवीन सिंह शहीद हो गए हैं. जवान की शहादत पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है.

सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘वीर जवान प्रवीन सिंह जी की शहादत को नमन, देश की अखंडता और संप्रभुता के लिए आपके द्वारा दिया गया बलिदान आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जवान की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

भारत न्यूज़ : कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद शुरू हुआ पलायन, आज भी अमित शाह की बड़ी बैठक

देहरादून , पहाड़ न्यूज टीम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और अन्य के साथ जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बैठक में उपराज्यपाल के अलावा गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि यह बैठक घाटी में आतंकवादियों द्वारा हिंदू सरकारी कर्मचारियों की लक्षित हत्या और प्रशासन द्वारा की जा रही अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर हो रही है. अमरनाथ यात्रा इस महीने के अंत से शुरू होगी।

दूसरे राज्यों से वहां काम करने वाले लोग जम्मू-कश्मीर में हुई हत्याओं से डरे हुए हैं। लोग अब घाटी छोड़ रहे हैं। श्रीनगर में काम करने वाले अमित कौल ने बताया कि कल ही चार हत्याएं हुई हैं. 30-40 परिवार शहर छोड़कर जा चुके हैं। हमारी मांग नहीं मानी जा रही है। उनके (सरकार) सुरक्षित स्थान शहरों में ही हैं।